कोकराझार , 29 सितम्बर । कामतापुर स्वायत्त परिषद (Kamatapur Autonomous Council) के अध्यक्ष हितेश बर्मन को आज कोकराझार के कालीपुखरी आंचलिक आक्रसु के कार्यालय में पुष्प स्वागत किया गया । साथ ही अबिर ओर गुलेल ले साथ कार्यकर्ताओ ने होली खेला ओर नाच गाने के साथ अपने खुशी जाहिर किया वही पटाखे भी जलाया गया । ज्ञात हो कि 26 सितम्बर को हितेश बर्मन के साथ 27 परिषद ने मुख्यमंत्री के उपस्थिति में सप्तग्रहन किया था । यहां संवादताताओ के साथ एक साक्षात्कार में कामतापुर स्वायत्त परिषद (Kamatapur Autonomous Council) के अध्यक्ष हितेश बर्मन ने कहा कि कामतापुर स्वायत्त परिषद (Kamatapur Autonomous Council) का गठन सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है । कामतपुर में रहने वाले सभी जाति धर्म के लोग के उन्नति के लिए काम करना हमारा लक्षय रहेगा । वही सरकार से जल्द से जल्द कोच राजबाशियो को जनजातिकरण के दिसा में काम करने की आसा प्रकट किया ।





















