फॉलो करें

आखिर कौन हैं दुलारी देवी? जिनके बनाई मधुबनी साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया आज आम बजट

157 Views
अनिल मिश्र/ पटना, 01 फरवरी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को केंद्रीय बजट पेश करने के मौके पर बेहद खास साड़ी पहनी थी।जिसे लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। बजट के मौके पर केंद्रीय मंत्री द्वारा पहनी गई साड़ी खासा सुर्खियों में रहती है। इस बार उन्होंने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी है, जिसमें मधुबनी की कला का चित्रण किया गया है। यह साड़ी उन्हें पद्म श्री विजेता दुलारी देवी ने भेंट किया थी।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में मधुबनी आई थीं, तो इस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी। तभी दुलारी देवी ने उन्हें यह साड़ी भेंट की थी और यह भी कहा था कि वह इसे बजट पेश करने के दौरान पहनें। लिहाजा, निर्मला सीतारमण ने दुलारी देवी के सम्मान में मधुबनी पेंटिंग को प्रदर्शित करती हुई यह साड़ी पहनी है। इस साड़ी को दुलारी देवी ने खुद अपने हाथों से वित्त मंत्री के लिए तैयार किया था।
दरअसल आज चर्चा में आयी दुलारी देवी का जन्म बिहार के मधुबनी में एक मल्लाह (मछुआरा )समुदाय में हुआ है। उनका जन्म एक ऐसे परिवेश में हुआ, जहां महिलाओं का कला से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था और न ही उनके अंदर कभी इसे सीखने की कोई जिज्ञासा रही। लेकिन, उनके जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां आईं कि उन्होंने मधुबनी पेंटिंग को अपने जीवन में पूरी तरह से आत्मसात कर लिया और यह उसी का नतीजा है कि आज वह इस शिखर पर हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल