98 Views
अखिल असम चाय जनजाति छात्र संस्था ने पुरे असम में आवाह्न पर तिनसुकिया जिला एव समिति चाय महिला छात्र संस्था के सहयोग से बराक उपत्यका के डलु चाय बगान को उजाड़ कर हवाइ अडडे का निर्माण का विरोध करते हुए नारे बाजी की तथा विस्थापित परिवार को उचित मुआवजा तथा क्रम संस्थापन देने की मांग की। बराक उपत्यका के चाय बगान श्रमिक को वेतन 183 रू दिया जाता है वही ब्रह्मपुत्र उपत्यका के चाय श्रमिक को 205 रू दी जाती है ।असम के सभी चाय श्रमिक को समान मजूरी देने की मांग की। उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्मारक पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में तिनसुकिया जिला के अध्यक्ष जगत नायक सचिव अनुज तांती सहित तिनसुकिया जिला के सभी शाखा सदस्यों ने भाग लिया ।