आत्मनिर्भर नलबाड़ी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए और नलबाड़ी जिले के महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए, जिला आयुक्त वर्नाली डेका ने आज एन.आर.एल. के सी.एस.आर. फंड के तहत बरखेत्री विकास खंड के नप्तीपारा गांव में ‘Mushroom Hut’ के निर्माण का किया शिलान्यास।