दुधपातिल, 3 अगस्त:सरकार द्वारा आदर्श ग्राम के रूप में मान्यता प्राप्त होने के बावजूद, हकीकत में सड़क और जल निकासी की बदतर स्थिति को लेकर छोट दुधपतिल ग्राम पंचायत के नागरिकों में तीव्र असंतोष देखा गया। रविवार को “जागो सचेतन समाज” के उप-उपदेशक तथा समाजसेवी रमाकांत विश्वास के नेतृत्व में आयोजित जनजागरण महासम्मेलन में गाँव के कई जागरूक नागरिकों ने भाग लिया और पंचायत के अंदरूनी क्षेत्रों की जमीनी सच्चाई को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
सम्मेलन में नाथपाड़ा, शिवनगर रोड, लेबुरबंद रोड, मालीबस्ती और मधुरामुख जैसे क्षेत्रों की जर्जर सड़कों, जलजमाव और टूटी-फूटी गलियों की स्थिति को लेकर नागरिकों ने प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए। कार्यक्रम के अंत में रमाकांत बाबू ने माइक से पूरे गांव में घूमकर ग्रामवासियों को जागरूक रहने और अपने अधिकारों के लिए संगठित होने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि ग्रामोन्नयन के नाम पर सरकार द्वारा जारी की गई भारी भरकम राशि के बावजूद सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य और पंचों का ध्यान इस ओर खींचते हुए उन्होंने शीघ्र समाधान की मांग रखी। साथ ही, बीते कार्यकाल में मास्टर ड्रेनेज परियोजना के तहत हुए कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप भी सार्वजनिक किए गए। अधिकांश नालियां मिट्टी से भर चुकी हैं, जिससे जल निकासी पूरी तरह ठप हो गई है।
जीपी के ही परिमल सरकार ने कहा कि यदि सरकार की योजनाओं के गुणवत्ता की निगरानी आम जनता खुद नहीं करेगी तो ऐसे भ्रष्टाचार बार-बार दोहराए जाएंगे। उन्होंने सड़क की बदहाली के कारण गरीब टुकटुक और ई-रिक्शा चालकों की आय पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव का भी उल्लेख किया।
अफताब उद्दीन ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़क की इस भयावह स्थिति के कारण आदर्श ग्राम घोषित छोट दुधपतिल का समग्र विकास पूरी तरह से ठप पड़ गया है। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यात्रियों को दोगुना किराया देना पड़ता है।
इस मौके पर जीपी के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष देवनाथ ने जागो सचेतन समाज की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीणों को अपने अधिकारों के लिए सजग और मुखर रहना होगा। उन्होंने सरकार की मनरेगा योजना की प्रक्रिया में बदलाव की भी मांग की, ताकि जारी फंड बरसात में पानी में बह न जाए।
अंत में समाजसेवी रमाकांत विश्वास और बुद्ध दास ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, वे एकजुट होकर आवाज़ उठाते रहें। जनसमस्या को निरंतर उजागर करने वाले पत्रकार कुंतल कुरी को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।




















