फॉलो करें

आदर्श भक्त मंडल एवं अग्रवाल समाज ने तीन दिन दुर्गा पूजा में जलसेवा प्रदान की

175 Views

शिलचर शहर में सैंकड़ों दुर्गा मंडपों में षष्ठी से नवमी तक  हजारों लोगों ने सपरिवार दुर्गा पूजा में जगह जगह दर्शन किया। कछार पुलिस ने शिलचर शहर में सुरक्षा के कङे इंतजाम किये। जनता एवं वाहनों के आवागमन के लिए अनेक रास्ते जहाँ बंद किए वही अलग से रास्ते खोले गए। दसमी को मूर्ति विसर्जन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि कही भी कोई अप्रिय घटना ना ह धार्मिक एवं सामाजिक संगठन आदर्श भक्त मंडल ने होस्पिटल रोड में विशाल शुद्ध पेयजल का तीन दिवसीय शिविर लगाया जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जलसेवा प्रदान की। वही अग्रवाल सेवा समिति ने हेलाकांडी रोड में हर साल की भांति जलसेवा तीन दिन प्रदान की। दसमी को मुर्ति विसर्जन में सदरघाट नदी के किनारे हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। मारवाड़ी युवा मंच तेरापंथ युवा परिषद विश्व हिंदू परिषद लाइंस कल्ब आफ शिलचर सेंट्रल द्वारा भी जलसेवा प्रदान की जायेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल