आदर्श भक्त मंडल की आमसभा वनबन्धु परिषद सभागार में बंशीलाल भाटी की अध्यक्षता में हनुमान चालीसा के साथ शुरू हुई.पिछली बैठक का ब्यौरा देने के बाद स्वर्गीय नारायणी देवी जिंदल, छगनी देवी भाटी, द्रोपदी देवी शर्मा तथा गीता देवी उपाध्याय को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. कोराना महामारी के दौरान शिलचर शहर में हर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से आगामी संकटकाल में रक्षा करने के लिए प्रार्थना की गई.
देश में कोराना महामारी के बढ़ते हुए रूप के कारण तथा भविष्य की स्थिति को भांपते हुए सर्वसम्मति से सिर्फ 27 अप्रैल हनुमान जयंती के दिन श्री नृसिंह अखाड़ा तथा गोपाल अखाड़ा में मंडल की तरफ से एक एक सवामणी का प्रसाद चढाकर वही वितरण करने तथा दोनों मंदिरों में संक्षिप्त रूप से हवन पूजन करने का निर्णय लिया गया.
आदर्श भक्त मंडल को एक्टिंव करने के लिए अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया. स्थिति अनुकूल होने से कार्यक्रम में बदलाव करने का प्रस्ताव पारित किया गया.