फॉलो करें

आदर्श भक्त मंडल ने नववर्ष पर सुंदरकांड पाठ का किया आयोजन

97 Views

 

आदर्श भक्त मंडल की स्थापना 1991 में हनुमान जैन परमेश्वर लाल काबरा मदन सिंघल अशोक गोयल एवं स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल ने की। इस छोटे से संगठन को बनाने में बहुत लोगों की दिनरात सेवा एवं समर्पण है आज सर्वाधिक लोकप्रिय एवं विशाल धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बन गया है। आगामी 20-22 जनवरी को तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम से रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा।

     नववर्ष पर अन्य मौज मस्ती के कार्यक्रम से लोगों को रोकने के लिए अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया उसी श्रंखला में नृसिंह अखाड़ा में अखंड सुंदरकांड पाठ संगीतमय धुनों में सुप्रसिद्ध भजन गायिका उमा बिरजूका सहित साठ महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ किया लेकिन अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल सचिव हरीश काबरा परमेश्वर लाल सांवरमल काबरा मदन सिंघल के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य नदारद थे। नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा ने  नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा सभी व्यवस्था की । इसके लिए अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। सचिव ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के मातृशक्ति से निवेदन किया। पूजारी अर्नेश मिश्रा ने आरती की। आरती के बाद प्रसाद वितरित करने के बाद आपस में नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल