84 Views
मैट्रिक और हायर सेकेंडरी परीक्षा में विशेष स्थान पाने वाले121 छात्र- छात्रओं को किया गया सम्मानित व पुरस्कृत
उर्मिला चौहान, खेरनी, 15 नवम्बर 2025:- पुरे देश के साथ असम के अन्यतम पहाड़ी जिला पश्चिम कार्बी आंग्लोंग में भी शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधान मंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जन्म जयंती के याद में पालन किया जाने वाला ‘बाल दिवस’ हर्षोल्लास के साथ पालन किया गया। विशेषकर जिले के विभिन्न शिक्षण अनुष्ठानों में उक्त बाल दिवस पालन क्रम में खेरनी क्षेत्राधिन डिख्रेंग गांव में स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़ी धुम-धाम के साथ चिल्ड्रेन डे सह एवार्ड डिस्ट्रीबीउसन प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह करीब दस बजे आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल सुखदेव सिंह के अगुवाई में बोगड़ीघाट एम.ई. स्कूल के वरिष्ट शिक्षक दीपांकर चौहान, कपिली काॅलेज के वाईस प्रिंसीपल जीतेन्द्र हरिजन और थंग नक्बे काॅलेज,डकमका के सहायक प्रो.डाॅ. राजेश कुमार चौहन द्वार पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के फोटो समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्बी, डिमासा,असमीया,गारो,नेपाली,भो जपुरी और बंगाली जातीय परांपरिक गीत व डांस प्रस्तुत किया गया।
वही दिन के बारह बजे से विद्यालय के स्कूल प्रबंधन और विकास समिति अध्यक्ष जयबहादुर चौहान की अध्यक्ष में एक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में हवाईपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल खेमानंद घीमिरे के साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों में कपिली काॅलेज,खेरनी के प्रिंसीपल गुरुप्रसाद उपाध्याय, वाईस प्रिंसीपल जीतेन्द्र हरिजन,थंग नक्बे काॅलेज,डकमका के हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ.राजेश कुमार चौहन, कार्बी आंग्लोंग हिन्दी भाषी संस्था के अध्यक्ष शिवनारायन पाल, शिक्षक राजकुमार चौहान सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। ग्यात हो कि सभा में उपस्थित अतिथियों का परिचयपर्व करवाने के बाद सभा उद्देश्य दौरान प्रिंसीपल सुखदेव सिंह ने कहा कि उन्होंने ने विगत 2009 से ही कड़ी मेहनत के साथ उक्त देहाती क्षेत्र में या क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक स्थिति सवारने का काम करते आ रहें हैं, जिसका परिणाम है कि उक्त विद्यालय से प्रत्येक वर्ष सराहनीय अंकों के साथ विद्यार्थी पास करते हैं। वही सभा को संबोधित करते हुए प्रिंसीपल खेमानंद घीमिरे एवं डाॅ.राजेश कुमार चौहान ने विद्यालय की कुशल और सराहनीय शैक्षणिक परिवेश की सराहना करते हुए कई सारगर्भित बातों से छात्रों एवं अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया। बाल दिवस की सार्थकता का उल्लेख करते हुए डाॅ.राजेश कुमार चौहान ने कहा कि यह दिवस हमें हर बच्चे की खुशी,उनकी सपनों की आजादी और मासूमियत का सम्मान करने के लिए पालन करना चाहिए।आज भी देश में बहुत सारे बच्चे बाल मजदूरी,यौन शोषण,कुपोषण और शिक्षा से वंचित का शिकार हो रहे है से उन्हें उबारने का संकल्प लेना चाहिए। क्योकि आज के बच्चे ही कल के हमारे देश के भविष्य हैं, उनको अच्छा संस्कार देना हर देशवासी का कर्तव्य है।
ग्यात हो कि चिल्ड्रेन डे सह एवार्ड डिस्ट्रीबीउसन प्रोग्राम तहत आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कला विभाग की छात्रा पूजा कुमारी चौहान द्वारा हिन्दी विषय में पुरे असम में टाॅपर होने और वाणिज्य विभाग की विपाना राय जिला टाॅपर हो हायर सेकेंडरी फाईनल परीक्षा पास करने हेतु दोनों को मान पत्र और रेफ्रीजनेटर दे पुरस्कृत किए जाने के साथ ही उक्त विद्यालय के ही मैट्रिक और हायर सेकेंडरी परीक्षा में सराहनीय अंक पाए कुल 121 छात्र -छात्राओं को आलमारी व दीवाल घड़ी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।





















