412 Views
( तिनसुकिया में माता का आगमन 25.07.2023 को होगा)
घणा भाग्यस्यूं शुभ घड़ी ये आई,
आंगणे आई अग्रवाल कुलदेवी ।
आद्य लक्ष्मी को आगमन हुय्यो ह,
दर्शन देण आई कुलदेवी ।
आओ सगला लोग लुगाई,
अग्रोहा धाम स्युं आई कुलदेवी ।
आरती उतारो सब मिल भाई,
धन धान्य भरण न आई कुलदेवी ।
सबको दलिदर अब मिट ज्यासी,
कृपा करेगी कुलदेवी ।
सब जणां पग्यां लाग ल्यो,
सुख समृद्धि बढ़ा देगी कुलदेवी ।
© स्वरचित व मौलिक
बजरंग लाल केजड़ीवाल ‘संतुष्ट’
तिनसुकिया ( असम)




















