फॉलो करें

आप सांसद राघव चड्डा को सुप्रीम कोर्ट की सलाह: कहा- राज्यसभा के सभापति से मिलकर मांगें माफी

188 Views

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से कहा है कि वे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलकर बिना शर्त माफी मांगें, जिसके बाद सभापति इस आधार पर विचार कर सकते हैं कि वे एक युवा सदस्य हैं. इस तरह उनके निलंबन को खत्म करने का रास्ता निकल सकता है. राघव चड्ढा के राज्यसभा से निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि आज प्रिविलेज कमेटी की बैठक होनी है. कोर्ट को बताया गया कि राघव चड्ढा प्रतिष्ठित सदन के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं और वे बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि उनका सदन की गरिमा पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था. कोर्ट को आश्वासन दिया गया कि राघव चड्ढा सभापति से मिलेंगे और बिना शर्त माफी मांगेंगे, जिस पर सदन के तथ्यों और परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई दीवाली के बाद होगी. बता दें कि अदालत ने सदन में बाधा डालने के आरोप पर चड्ढा को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है.

क्या कहा सीजेआई ने

सांसद राघव चड्ढा के सदन से निलंबन के मामले में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आपने बिना शर्त माफी की बात कही थी और बेहतर होगा कि आप चेयरमैन से अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिलें. गौरतलब है कि चड्ढा को मानसून सत्र के दौरान सदन से निलंबित कर दिया गया था. वहीं राघव चड्ढा के वकील ने कहा कि उन्हें माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है. वकीलों ने कोर्ट को बताया कि उनका मकसद सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाना नहीं था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल