185 Views
ग्वालपाड़ा (असम)-ग्वालपाड़ा जिला आबकारी अधीक्षक कार्यालय में आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ है।पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह 07 बजे के करीब आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची 3 अग्निशमन की टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।आग बुझाए जाने तक आबकारी अधीक्षक के कार्यालय का काफी हिस्सा जल चुका था। आग की वजह से काफी कागजात जलकर राख हो गए। आसपास में पांच अन्य कार्यालय थे लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिसके अन्य कार्यालयों तक आग नहीं फैली।हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।