110 Views
बरपेटा: बरपेटा आबकारी विभाग अध्यक्ष जोंचार ब्रह्म और उपाध्यक्ष प्रशांत दत्त तथा बरपेटा रोड आबकारी विभाग के सहायक प्रशांत पाठक ने गश्ती दल के साथ गत दिनों 13/10/2021 को बरपेटा रोड के कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान में 8640 लीटर घर में तैयार की गई विदेशी शराब को जब्त किया। साथ ही दो अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया। चम्पा वैद कर और निताई मंडल को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।