98 Views

विशिष्ट युवा व्यवसायी निशा शुशील अग्रवाल के होनहार पुत्र आर्यन अग्रवाल ने डोनबोस्को स्कूल की बाहरवीं कक्षा में कामर्स में 93℅ अंक हाशिल किया है। इंगलिश 93, बिजनेस स्टडीज 92, अकाउंटेसी 95 फिजिकल एडुकेशन 99 एवं अपलाईड मैथ में 86 अंक के साथ 465 अंक हाशिल किया है।
समाजसेवी रमादेवी कैलाश चंद्र अग्रवाल दादी दादा ने खुशी जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अग्रवाल सेवा समिति द्वारा अग्रसेन जयंती पर सभी अव्वल छात्रों के साथ सम्मानित किया जायेगा।





















