125 Views
अमेरिका में आयोजित होनेवाला इंटरनेशनल विजिटर लीडर शीप प्रोग्राम में भाग लेने जा रहे हैं लखीपुर के पूर्व विधायक,असम चाय निगम के चेयरमैन राजदीप ग्वाला।
८ अगस्त से २६ अगस्त तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में अंर्तराष्ट्रीय एक्सचेंज प्रोग्राम जिसका शीर्षक है”ट्रान्सपेरेन्सी एण्ड एकाउंटेबिलिटी इन द्य कोयाड” में बराक घाटी से पहले व्यक्ति हैं जिन्हें यह निमंत्रण मिला है।
मार्किन कनस्युलेट जेनरल के कोलकाता पब्लिक एफेयर्स आफिस से उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रित किया गया है।
भारत,आष्ट्रेलिया एवं जापान सहित चार देशों में यह आयोजन होता है।युवा राजनीतिज्ञ एवं श्रमिक संगठन के नेता के रुप में उत्तर पूर्वांचल से वे इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।
राजदीप ग्वाला के शुभचिंतक और इष्ट मित्र के इस कार्यक्रम में भाग लेने का समाचार पाकर खुश हैं और अपनी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं।