फॉलो करें

इंडियन ऑयल में चाहिए नौकरी, तो बिना देर किए तुरंत करें आवेदन

137 Views

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर है. अगर आप भी इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इंडियन ऑयल ने इस भर्ती के तहत मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इंडियन ऑयल ने इस भर्ती के माध्यम से गुवाहाटी रिफाइनरी अस्पताल के लिए कुल 9 पदों पर बहाली की जा रही है. अगर आप भी यहां काम करने की सोच रहे हैं, तो 25 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.

इंडियन ऑयल में इन पदों पर होगी बहाली
पैथोलॉजिस्ट- 1 पद
त्वचा विशेषज्ञ- 1 पद
दंत चिकित्सक- 2 पद
ईएनटी विशेषज्ञ- 1 पद
मनोचिकित्सक- 1 पद
होम्योपैथी डॉक्टर- 1 पद
सर्जन- 1 पद
कार्डियोलॉजिस्ट- 1 पद
कुल पदों की संख्या- 9

योग्यता- इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

इंडियन ऑयल में ऐसे होगा सेलेक्शन- उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू स्थल पर समय से उपस्थित होना अनिवार्य है. देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इंडियन ऑयल के इस भर्ती के तहत जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन्हें नीचे दिए गए स्थान और समय पर उपस्थित होना होगा.
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
स्थान: डिप्टी जनरल मैनेजर (HS&E-Med) का कार्यालय, गुवाहाटी रिफाइनरी अस्पताल,
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पोनूनमती, जिला – कामरूप मेट्रो, गुवाहाटी – 781020

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+81°F
Broken cloud sky
4 mph
75%
759 mmHg
7:00 AM
+81°F
8:00 AM
+86°F
9:00 AM
+91°F
10:00 AM
+95°F
11:00 AM
+97°F
12:00 PM
+100°F
1:00 PM
+100°F
2:00 PM
+100°F
3:00 PM
+82°F
4:00 PM
+84°F
5:00 PM
+82°F
6:00 PM
+81°F
7:00 PM
+81°F
8:00 PM
+81°F
9:00 PM
+81°F
10:00 PM
+79°F
11:00 PM
+79°F
12:00 AM
+77°F
1:00 AM
+75°F
2:00 AM
+75°F
3:00 AM
+75°F
4:00 AM
+75°F
5:00 AM
+75°F
6:00 AM
+75°F
7:00 AM
+81°F
8:00 AM
+84°F
9:00 AM
+86°F
10:00 AM
+88°F
11:00 AM
+91°F
12:00 PM
+95°F
1:00 PM
+95°F
2:00 PM
+91°F
3:00 PM
+91°F
4:00 PM
+91°F
5:00 PM
+90°F
6:00 PM
+88°F
7:00 PM
+84°F
8:00 PM
+82°F
9:00 PM
+81°F
10:00 PM
+79°F
11:00 PM
+79°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल