शिलचर, 2 अगस्त:
बराक घाटी के प्रतिष्ठित व्यवसायी तथा रोटेरियन बुधमल वैद्य ने अपनी दिवंगत माता इंदिरा देवी वैद्य की पावन स्मृति में सर्वोदय ट्रस्ट की भूमि पर एक आदर्श विद्यालय भवन निर्माण का संकल्प लेते हुए 25 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है।
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शचिंद्र मोहन दत्त द्वारा स्थापित सर्वोदय ट्रस्ट के प्रयासों से पहले से ही इस भूमि पर सर्वोदय भवन का निर्माण हुआ है, जहाँ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। ट्रस्ट के सचिव, अधिवक्ता शेखर पाल चौधुरी के अथक प्रयासों से यहाँ एक स्किल डेवेलपमेंट सेंटर भी कार्यरत है, जो क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस ट्रस्ट का एक बड़ा सपना था – एक आदर्श उच्च विद्यालय की स्थापना। दुधपतिल व मालूग्राम गांधी घाट क्षेत्र के छात्रों को अब भी उच्च विद्यालय के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे अनेक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। ट्रस्ट के पास पर्याप्त भूमि होते हुए भी भवन और जरूरी संसाधनों की कमी के कारण यह सपना अधूरा रह गया था।
ऐसे समय में रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर शिलचर के पूर्व अध्यक्ष जयजीत विश्वास की पहल पर बुधमल वैद्य ने पहले ही 10 लाख रुपये की लागत से एक कक्षा कक्ष निर्माण का पूरा खर्च उठाया था। अब उन्होंने इस विद्यालय के द्वितीय तल पर और भी कक्षों के निर्माण हेतु 25 लाख रुपये और देने की प्रतिबद्धता जताई है।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में श्री बुधमल वैद्य को उत्तरीय, मानपत्र एवं सिद्धिदाता भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट कर औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दत्त ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शांतनु दास, प्रबीर कुमार रॉय चौधुरी, अमित नाग, अतनु चौधुरी, रामेन्दु भट्टाचार्य, स्वपन दास, एवं सर्वोदय विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अनीता बसु। अन्य गणमान्य लोगों में रूपाश्री पुरकायस्थ, मौसमी चौधुरी, मधुमिता आचार्य, बिपा दे, माधुरी चंपा चौधुरी, रोटेरियन जयजीत विश्वास, मनोज जैन जूनियर, ललित वर्मा, मंगीलाल सुराना, देबज्योति घोष, मृत्युंजय शर्मा, सुभाष धर आदि उपस्थित थे।
उद्घाटन संगीत प्रस्तुत किया सुप्रसिद्ध आकाशवाणी कलाकार कल्याणी दास ने, तथा विद्यालय के छात्रों ने भावपूर्ण समूहगान प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
समारोह में स्वागत भाषण ट्रस्ट के सचिव अधिवक्ता शेखर पाल चौधुरी ने दिया। वक्ताओं में जयजीत विश्वास, शांतनु दास और भास्कर दत्त ने बारी-बारी से बुधमल वैद्य द्वारा किए गए परोपकारी कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें “मौन दाता” की संज्ञा दी।
बुधमल वैद्य ने अपने वक्तव्य में ट्रस्ट के अनुरोध पर इस विद्यालय भवन को अपनी माता इंदिरा देवी वैद्य की स्मृति को समर्पित करने की सहमति भी प्रदान की।
ट्रस्ट की ओर से सचिव शेखर पाल चौधुरी ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
पूरा कार्यक्रम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार देव के संचालन में संपन्न हुआ।




















