फॉलो करें

इंदौर वन डे: भारत की तूफानी बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का टार्गेट, अय्यर, गिल के शतक, सूर्या ने लगाई छक्कों की झड़ी

195 Views

इंदौर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया है.

भारत की विस्फोटक बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत की तरफ से शुभमन गिल और रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने पहुंचे लेकिर गायकवाड़ 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गिल और अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. 9.5 ओवर में भारत ने 79 रन बनाए तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा है. इसके कुछ देर बाद मैच शुरू हो गया और शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी जड़ दी, इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी. श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. वहीं शुभमन गिल भी शतक जड़ चुके हैं. दोनों खिलाड़ी शतक बनाकर आउट हुए. वहीं ईशान किशन ने भी 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर विकेट गंवाया. इसके बाद केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा. वहीं सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 36 गेंद पर 71 रनों की पारी खेली. इस तरह से भारत ने 5 विकेट पर 399 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 400 रनों का टारगेट दिया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच 1980 से लेकर अभी तक 147 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 82 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 55 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. पिछले 6 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत बराबरी पर हैं. कंगारू टीम ने 3 और भारत ने 3 मैच ही जीते हैं.

भारत की टीम- केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम- पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर, एडम जंपा, हेजलवुड.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल