फॉलो करें

इंफाल पूर्व और पश्चिम जिले में संपूर्ण कर्फ्यू, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

51 Views

इंफाल, 18 नवंबर (हि.स.)। मणिपुर में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिले में संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन दोनों ही जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए सेना और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

दोनों जिलों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही न के बराबर देखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नागरिकों को अपने घरों में रहने को कहा गया है। सड़क पर निकलने वाले लोगों और वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। हालांकि, सोमवार को अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मणिपुर पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री आवास तथा राजभवन के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं, इंफाल के दोनों जिलों में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में मणिपुर की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल