फॉलो करें

इजराइल में फंसी मध्यप्रदेश की युवती, पढ़ाई खत्म करके वापस आने वाली थी..!

147 Views

टीकमगढ़. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रहने वाली युवती भी इजराइल व हमास के बीच चल रहे युद्ध में फंस गई है. इसके अलावा देश के और भी कई लोग यहां पर फंसे है. जिनके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बच्चों को वापस इंडिया लाने में मदद की गुहार लगाई है.

इस संबंध में शिवधाम कुण्डेश्वर टीकमगढ़ निवासी राजेन्द्र सिरोठिया की बेटी स्वाति एग्रीकल्चर से एमएससी करने नवम्बर 2019 में गई थी, जिसका चयन भी इजराइल सरकार द्वारा किया गया था. इसी माह   उसकी डिग्री पूरी होने वाली थी और 30 अक्टूबर को उसका भारत वापिसी का वीजा था. लेकिन अचानक इजराइल व हमास के बीच युद्ध छिडऩे के कारण स्वाती इजराइल में ही फंसी रह गई. हॉस्टल में रह रही स्वाति ने अपने पिता राजेन्द्र सिरोठिया से फोन कर बात की तो बताया कि जैसे ही बमबारी या अन्य कोई खतरा होता है तो हॉस्टल द्वारा डेढ़ मिनट पहले अलार्म बजा दिया जाता है और सभी छात्राएं बंकर में चले जाते है, अधिकांश समय बंकर में ही गुजारना पड़ता है, बाहर जाने की मनाही है. परिजनों का यह भी कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में बेटी स्वाती घर आई थी, वर्तमान में उसकी थीसिस चल रही है. परिजनों ने बेटी स्वाती क ो इंडिया वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल