काली पूजा के शुभ अवसर पर फकीर टीला स्थित इलेवन स्टार क्लब की ओर से सोमवार की शाम एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत असम के लोकप्रिय गायक स्वर्गीय जुबीन गर्ग और स्थानीय शहीद जवान राजीव नुनिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।
इसके पश्चात विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट नृत्य, गायन और अभिनय से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ असम सरकार के कैबिनेट मंत्री कौशिक राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने क्लब के युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देते हैं।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में बोराखाई हाई स्कूल के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह, भाजपा नेता मानव सिंह, पृथ्वीराज ग्वाला, शत्राजीत कुर्मी, राजेंद्र प्रसाद यादव तथा पवन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।





















