फॉलो करें

इस वर्ष स्नातकोत्तर अंतिम परीक्षा में असम विश्वविद्यालय से मानव विज्ञान विषय में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया रामी समसाद चौधरी।

17 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर 14 सितंबर :—- इस वर्ष स्नातकोत्तर अंतिम परीक्षा में असम विश्वविद्यालय से मानव विज्ञान विषय में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया रामी समसाद चौधरी। कल शुक्रवार को असम यूनिवर्सिटी के 21 वें दीक्षांत समारोह में उनके हाथ में असम विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव मोहन पंत ने स्वर्ण पदक के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया।
रामी समसाद चौधरी,बांसकांदी  लांबावस्ती निवासी भुत पूर्व सेना कर्मी तथा मणिपुरी मुस्लिम विकास संगठन असम के अध्यक्ष, अब्दुल नूर चौधरी की सबसे छोटी बेटी हैं।रामी समसाद की सफलता पर धन्यवाद देते हुए , शिक्षक समाजसेवी हुसाम उद्दीन चौधरी, वकील आजाद हुसैन चौधरी, शिक्षक चुरामणि सिंह, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी निज़ाम उद्दीन, बाबू खान, ज़मीर अहमद चौधरी आदि ने रमी साद की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उनके इस सफलता पर इलाके के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। गांव के लगभग सभी उन्हें आशीर्वाद एवं बधाई दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल