शिलचर, 13 अगस्त: लोक निर्माण (सड़क) विभाग ने सूचित किया है कि बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों के तहत ईंटखोला त्रिमुखी मोड़ से घनियाला तक सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन गुरुवार से अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेगा। सिलचर एवं उदारबंद टेरिटोरियल रोड डिवीजन के कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध नाग ने सरकारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।
शिलचर डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स के निकट 2×2 बॉक्स सेल कल्वर्ट निर्माण के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने बताया कि इस दौरान यातायात जाम से बचने और यात्रियों की सुविधा हेतु ईंटखोला–मालूग्राम मार्ग का उपयोग वैकल्पिक रास्ते के रूप में किया जा सकता है। वाहन चालकों और पैदल यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अपने मार्ग की योजना बना लें।
लोक निर्माण (सड़क) विभाग ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नया कल्वर्ट सड़क संपर्क को बेहतर बनाएगा और वर्षा के पानी की निकासी व्यवस्था को भी अधिक प्रभावी बनाएगा।
यह जानकारी बराक उपत्यका के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय सिलचर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।





















