195 Views
शिलचर | 22 जुलाई:प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के अंतर्गत ई-रिक्शा वितरण को लेकर सामने आए कथित घोटाले पर अब अतुल ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (यूनिक ऑटोमोबाइल्स) के मालिक मुस्ताक आलम लश्कर ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को गलत, भ्रामक और आधारहीन बताया है।
मुस्ताक आलम ने प्रेस से बातचीत में कहा कि, “मेरे खिलाफ जो खबरें अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई हैं, वे तथ्यहीन हैं। मैंने किसी भी ग्राहक से नियमों के विरुद्ध कोई पैसा नहीं लिया है, और सभी लेन-देन बैंक और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किए गए हैं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन ग्राहकों ने वाहन खरीदे हैं, उन्हें कंपनी की ओर से सभी आवश्यक दस्तावेज, बिल, और सहायता समय पर प्रदान की गई है। कुछ ग्राहकों की ओर से तकनीकी कारणों या दस्तावेज प्राप्त करने में देरी हो सकती है, जिसे समाधान करने के लिए कंपनी हमेशा तैयार है।
उन्होंने यह भी कहा कि यूनिक ऑटोमोबाइल्स सरकारी स्कीम के तहत अधिकृत डीलर है और उनका उद्देश्य हमेशा गरीब वर्ग के लोगों को स्वरोजगार में मदद करना रहा है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, जिससे सच सामने आ सके और बेवजह उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान न पहुंचे।
मुस्ताक आलम ने भरोसा जताया कि जो भी सच्चाई है, वह जांच के बाद सामने आ जाएगी और उन्होंने हर तरह की प्रशासनिक और कानूनी जांच में सहयोग देने की बात भी कही।





















