फॉलो करें

उत्तरप्रदेश: दो बेटियों संग मां ने की आत्महत्या, कमरे में लटके मिले तीन शव

269 Views

एटा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमे दो बेटियों संग मां ने फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

मामला जनपद एटा के थाना निधौली कलां क्षेत्र के मील गढ़ी गांव का है जहां दोपहर के समय मां और दो बेटियों के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना ने सबको झकझोर कर रख दिया. नरेंद्र यादव की पत्नी अनुराधा और उनकी दो बेटियां संध्या, उम्र सत्रह वर्ष और शिवी, उम्र सोलह वर्ष के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले. आसपास के लोगों ने जब देखा तो घबराए लोगों ने सूचना तत्काल पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही निधौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पता चला है कि महिला की एक पुत्री का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी द्वारा भी तीन दिन पूर्व आत्महत्या की घटना हुई थी. बताया जा रहा है कि परिवार की एक लड़की और गांव के ही रहने वाले सुमित के बीच अफेयर था। दोनों के घरवाले उनकी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। इसके चलते सुमित और नरेंद्र की बेटी ने 26 जुलाई को अपने-अपने घरों में फांसी लगाई थी। इसमें सुमित की मौत हो गई थी, मगर लड़की इलाज के दौरान बच गई थी। उस वक्त सुमित के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। परिवार में आपसी कलह था. घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और जांच पड़ताल में जो भी मामला सामने निकल कर आएगा उसीके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल