राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग व त्रिपुरा बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वधान में उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
30 जून, अगरतला: राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग व त्रिपुरा बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वधान में उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आज आखिरी दिन रहा . आज के कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर पुर्बांचल जनाजाति सेवा समिति के संरक्षक दिनेश तिवारी जी के द्वारा भारत माता की चित्र पर पुष्प समर्पित कर शुरू किया गया .
प्रदेश के सभी जनपदों से आये जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों को अगरतला वेस्ट पुलिस अधीक्षक(अपराध) रतिरंजन नाथ ने संबोधित करते हुए प्रदेश में चल रहे बाल मजदूरी, बाल अपराध, बाल अपहरण, बाल विवाह समेत सभी कानूनी पहलू को साझा किया. उन्होंने बताया कि त्रिपुरा एक पिछड़ा प्रदेश होने के कारण यहां बच्चों के प्रति अपराधों की संख्या अन्य प्रदेशों की अपेक्षा काफी है . श्री नाथ जी ने अपने पच्चीस वर्ष के प्रशासनिक अनुभवों को भी साझा किया.
उत्तर पुर्बांचल जनाजाति सेवा समिति के संरक्षक दिनेश तिवारी जी ने कार्यशाला में आये बाल कल्याण समिति के सदस्यों को अपने संबोधन में बताया आप सभी सदस्य बच्चों के जीवन के कल्याण के लिए काम कर रहे है . त्रिपुरा बाल आयोग और सरकार एक साथ मिलकर बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल शोषण के खिलाफ लगातार संवैधानिक विधि से काम कर रही है। लेकिन समाज के बीच एक सामाजिक चेतना को जगाने की जरूरत है. जब समाज का एक -एक परिवार को यह बोध रहे की बाल विवाह अपराध है। बच्चों के अधिकारों की रक्षा व बाल संवर्धन हम सभी नागरिकों की जिम्मेवारी है. आप सभी बाल कल्याण समिति के सदस्यों को चरणबद्ध योजना द्वारा प्रशिक्षण से मैं प्रसन्न हूँ। मैं आशा करता हूं कि आप सभी प्रशिक्षु इस सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद आने वाले दिनों में बाल अधिकारों एवम संरक्षण के लिए एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य करेंगे .
आप के कंधों पर गॉव/सुदूर क्षेत्र के बच्चों को उनके अधिकारों को दिलाने की पहली जिम्मेदारी आती है . आप लोग सात दिनों में बाल अधिकारों को दिलाने के बीच आने वाली अड़चनों के लिए कानूनी प्रक्रिया व आयोग के कार्य पद्धति को अच्छे से सीखने -समझने का मौका का एक अच्छा है .
राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के वरिष्ठ तकनीकि विशेषज्ञ श्री अमर त्यागी ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों को बाल अधिकार एवम बाल संरक्षण के पोर्टल का कार्य पद्धति को विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में प्रतिदिन विषय विशेषज्ञ का आना तय किया गया है .
उत्तर पूर्वांचल जनाजाति सेवा समिति के सचिव श्री विकास कौशिक ,अमरेश यादव, समेत दर्जनों उत्तर पुर्बांचल जनाजाति सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे.