फॉलो करें

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक मुख्यालय सूबेदारगंज में संपन्न

10 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन प्रयागराज 18 अक्टूबर: दिनांक 17/10/24 प्रयागराज को मुख्यालय सूबेदारगंज में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई जिसका संयुक्त महामंत्री श्री रूपम पांडेय ने संचालन किया, सभा के अध्यक्ष श्री अजय सिंह जी रहे। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (NFIR) की राष्ट्रीय महिला कॉर्डिनेटर एवं नर्थ सेंटर रेलवे इम्पल्इज संघ (NCRES) की पूर्व मंडल पदाधिकारी श्रीमती बीना सिंह एवं नर्थ सेंटर रेलवे इम्पल्इज संघ (NCRES) के पूर्व शाखा पदाधिकारी श्री के. एन. झा उक्त दोनो जनो ने अपने सभी महिला एवं पुरुष कर्मचारी समर्थकों के साथ सयुंक्त महामंत्री श्रीमान रूपम पाण्डेय जी के नेतृत्व मे उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ(UMRKS) की सदस्यता ग्रहण की। संयुक्त महामंत्री श्री रूपम पांडेय जी ने सभी को अंग वस्त्र पहना कर संघ की सदस्यता ग्रहण कराया तथा घोषणा किया कि श्रीमती बीना सिंह को मुख्यालय मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाता हैं साथ ही साथ यह भी कहा कि महिलाये मातृ शक्ति है इसलिए उनको मुख्यालय मण्डल का चुनाव प्रभारी भी घोषित किया। श्रीमान रूपम पाण्डेय जी ने यह भी बताया कि विगत दिनो मे एवं आने वाले कुछ दिनों में नर्थ सेंटर रेलवे इम्पल्इज संघ(NCRES) एवं नर्थ सेंटर रेलवे मेन्स यूनियन(NCRMU) एवं अन्य यूनियनों से बड़ी संख्या मे लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं तथा उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ(UMRKS) तीसरे विकल्प के रूप मे कर्मचारियों के विश्वास के साथ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, भारत का यह एक मात्र ऐसा संगठन है जिसमे कोई भी रिटायर्ड नहीं है तथा ये युवा/एन पी एस कर्मचारियों के नेतृत्व का प्रथम संगठन है। सभा में श्रीमती बीना सिंह ने बताया कि दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों ने महिलाओं के साथ कुठाराघात किया है तथा महिलाओं का बहुत शोषण किया गया। जिसके कारण रेल में महिलाओं की स्थिति बहुत बदतर हो गयी है।
सभा में श्री रूपम पांडेय, श्री अजय सिंह, श्री निर्भय सिंह, श्रीमती बीना सिंह, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, श्री एन. झा., श्री राजेन्द्र कुमार, श्री बिपिन शुक्ला, श्री अनुभव गौङ, श्री सुशील धुजिया, श्री अनुभव गौङ, श्री अंबुज त्रिपाठी,श्री हरीश कुमार,  श्री दिल्केश मीणा, श्री बीरबल ठाकुर, श्री विपुल पांडेय, आदि उपस्थित रहे।    इस खबर की सूचना श्री जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा प्रांतीय मीडिया प्रभारी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ कैंप प्रयागराज के द्वारा दी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल