फॉलो करें

उधारबंद: ट्रि-हाउस प्री-स्कूल ने मनाया प्रथम स्थापना दिवस, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

51 Views

उधारबंद के शैक्षिक जगत में एक नन्हे बीज की तरह अंकुरित होकर अपनी पहचान बना रहा ट्रि-हाउस प्री-स्कूल बुधवार को अपने प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम के साथ वर्षगांठ मनाया। यह आयोजन उधारबंद ब्लॉक ऑडिटोरियम प्रेक्षागृह में छात्रों, शिक्षकों, स्कूल की संचालिका एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें दीप प्रज्वलन का सौभाग्य प्राप्त किया डीन एचएस स्कूल के पूर्व कार्यवाहक सहायक प्रधानाचार्य श्री क्षौणिश चक्रवर्ती ने। उनके साथ मंच पर उपस्थित थे स्कूल के संस्थापक शंकर रॉय, नर्सिंग हाईयर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य श्री सोमनाथ देव, “बार्ता लिपि” पत्रिका के समाचार संपादक प्रণबानंद दास, विद्यालय के संरक्षक अंकार प्रसाद राय, तथा शालगंगा मर्ली हाईयर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक श्री शरदिंदु भट्टाचार्य।

दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ, जिसे प्रस्तुत किया ईशिता चंदा ने। इसके बाद अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों में विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की और इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं में शामिल थे श्री क्षौणिश चक्रवर्ती, श्री सोमनाथ देव, श्री प्रণबानंद दास, श्री अंकार प्रसाद राय, श्री शरदिंदु भट्टाचार्य और श्री जहरुल हुसैन बर लश्कर।

कार्यक्रम में छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। पूरा ऑडिटोरियम अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति से खचाखच भरा हुआ था।

इस भव्य समारोह का संचालन कुशलता पूर्वक किया शिक्षिका बूल्टी रॉय, मंदिरा देव और मुक्ता रॉय ने।
रिपोर्ट: निहार कांति रॉय
स्थान: उधारबंद ब्लॉक ऑडिटोरियम

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल