निहार कांति राय, उधारबंद, 19 मई — बराक उपत्यका बंग साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन की उधारबंद क्षेत्रीय समिति ने 19 मई को शहीद दिवस श्रद्धा और भावनात्मक वातावरण में मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन उधारबंद शिक्षा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर स्थित शहीद वेदी पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की गई। इसके बाद क्षेत्र ‘शहीदों अमर रहें’ जैसे नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा व गायिका प्रदीप्ता डे ने भावपूर्ण गीत “मैं बंगला में गाता हूँ” प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं, विद्यालय के छात्र अहमद साहनौन आलम लश्कर ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
समिति की ओर से कार्यक्रम का उद्देश्य और 19 मई की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ज़िला समिति के सह-उपाध्यक्ष ब्रजेश्वर सिंह, क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष भास्कर दास, सह-उपाध्यक्ष नुरुल हुदा, सचिव निहार कांति राय, साहित्य संपादिका तानिया सुल्ताना बड़ोलस्कर, कार्यकारी सदस्य बिजन बिहारी चक्रवर्ती और अबुल हुसैन बड़भुइयाँ ने विचार रखे।
कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत, क्षेत्रीय समिति की पहल पर बराक उपत्यका के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में बंगला भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आवेदन-पत्र वितरित किए गए। इस कार्य में ज़िला समिति के सह-उपाध्यक्ष ब्रजेश्वर सिंह, क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष भास्कर दास, सह-उपाध्यक्ष नुरुल हुदा और सचिव निहार कांति राय प्रमुख रूप से शामिल रहे।




















