प्रेरणा भारती, उधारबंद, 25 जून:
उधारबंद क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को आखिरकार विधायक मिहिर कांती सोम ने पूरा कर दिखाया। बुधवार को एक शुभ अवसर पर विधायक सोम ने उधारबंद ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ यूनिट परिसर में आयुष मंत्रालय के अंतर्गत बनने वाली आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर संचालन समिति के सदस्य बिराज राय, डॉ. अर्जुन प्रसाद गोयाला, बीपीएम सालेह अहमद, एबीपीएम खालिक अहमद लस्कर, एबीएम रूपाली देव, स्वरूप दत्त, एनएचएम के वास्तुविद् नुरुल अहमद मজुमदार, ठेकेदार हुमायूं अहमद, जिला परिषद सदस्य रोहित सिंह और संजू शुक्लवैद्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक मिहिर कांती सोम ने कहा, “उधारबंद के लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि यहां आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा दी जाए। आज वह सपना साकार होने जा रहा है।”
उन्होंने जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत दो भवनों का निर्माण किया जाएगा। एक भवन आयुष मंत्रालय की ओर से स्वीकृत किया गया है, जिसकी लागत 20 लाख रुपये होगी और यह असम पैटर्न पर आधारित होगा। इसमें आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, डॉक्टर की नियुक्ति और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
दूसरे भवन के लिए 43 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला (लैबोरेटरी) बनाई जाएगी। साथ ही, ऊपर की मंजिल पर मीटिंग और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी सुविधा होगी।
विधायक ने बताया कि यह परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्रालय के प्रभारी सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत कर स्वीकृत करवाई गई है।
उधारबंद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने विधायक मिहिर कांती सोम के इस प्रयास की सराहना की है।





















