फॉलो करें

उधारबंद में विकास कार्यों को नई गति — हाथीछोड़ा जीपी में विद्यालय भवन का शिलान्यास, 1 दिसंबर को सीएम करेंगे 96 लाख की पुल परियोजना का शुभारंभ

24 Views

उधारबंद में विकास कार्यों को नई गति — हाथीछोड़ा जीपी में विद्यालय भवन का शिलान्यास, 1 दिसंबर को सीएम करेंगे 96 लाख की पुल परियोजना का शुभारंभ

प्रेरणा भारती, उधारबंद:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने का प्रयास अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। उधारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम ने बुधवार को हाथीछोड़ा ग्राम पंचायत के कोयला गोदाम क्षेत्र में नए निम्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास करते हुए यह बात कही।

विधायक सोम ने कहा कि डिलिमिटेशन के बाद हाथीछोड़ा जीपी के उधारबंद विधानसभा में शामिल होने से यहां विकास की नई संभावनाएँ खुली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान यह क्षेत्र वर्षों तक उपेक्षित रहा, जबकि भाजपा शासन में पुनः विकास की धारा शुरू हुई है।

उन्होंने बताया कि नया विद्यालय भवन तीन माह में तैयार कर लिया जाएगा, जिसे आगे चलकर एमई विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे स्थानीय छात्रों को हाथीछोड़ा तक पढ़ने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

विधायक ने यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा 1 दिसंबर को बराक नदी पर मधुरामुख में 96 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए पुल का शिलान्यास करेंगे। उसी दिन डीएनएच स्कूल मैदान में आयोजित सभा में लगभग 15,000 स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य रोहित सिंह, काशीपुर मंडल अध्यक्ष सुजीत ग्वाला, चाय मोर्चा अध्यक्ष प्रताप कुर्मी, भाजयुमो अध्यक्ष बिप्लव दास, जीपी सभापति कल्याणी कुर्मी, स्थानीय मतिलाल मूड़ा तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीताबली सिंह ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए 2026 के विधानसभा चुनाव में मिहिर कांति सोम को पुनः विजयी बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता मासूम लस्कर और सदस्या समीमा अख्तर तालुकदार सहित लगभग पाँच सौ से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल