फॉलो करें

उपनिवाचन में डर धमकी नही बल्कि शांति के साथ निर्वाचन किये जाने का आहवान – आब्सु अध्यक्ष दीपेन बोड़ो।

165 Views
बिटीआर सीमा निर्धारण समिति के अध्यक्ष एवं बीटीसी के पूर्व प्रिंसिपल सचिव पी पी बर्मा के निधन को लेकर गहरा शोक प्रकट 

कोकराझार , 29 ओकटुबर । कोकराझार के बोडोलैंड गेस्ट हाउस में आज हुवे आज निखिल बोडोलैंड स्टूडेंट्स यूनियन ( आब्सु) के अध्यक्ष दीपेन बोड़ो ने एक संवादमेल को सम्बोधित करते हुवे कहा कि राज्य में पाँच समष्टि में होने वाले उपनिवाचन में डर धमकी नही बल्कि शांति के साथ निर्वाचन किये जाने का आहवान किया । साथ ही राजनीतिक दल मतदाताओं के बीच रुपये पैसे बितरण नही करने का आह्वाहन किया । शांति और सवश्ता से मतदान किये जाने का आह्वाहन किया है । साथ ही जनताओं को सचेतन होने का आहवान किया । वही प्रसासन को सुरक्षा के दीर्ष्टि से नजर रखने का आहवान किया है । साथ ही दीपेन बोड़ो ने कहा कि बिटीआर सीमा निर्धारण समिति के अध्यक्ष एवं बीटीसी के पूर्व प्रिंसिपल सचिव पी पी बर्मा के निधन को लेकर गहरा शोक प्रकट किया । साथ ही इनके आत्मा के शांति के लिए कामना इस्वर के प्राथना किये वही आज 5:00 बजे से पीपी बर्मा के आत्मा के शांति के लिए आब्सु के सभी आंचलिक एवं जिला कार्यालय में दिप प्रज्जलित करेगा आब्सु बोलकर इस संवादमेल को संबोधित किया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल