17 Views
डिमा हसाओ (असम), 10 जनवरी (हि.स.)। डिमा हसाओ जिले में 6 जनवरी को हुए कोयला खदान हादसे में असम पुलिस ने खदान के मैनेजर हनन लस्कर को गिरफ्तार किया है। यह हादसा 3 किलो क्षेत्र की अवैध रैट-होल खदान में पानी भरने से हुआ था, जिसमें 15 मजदूर फंस गए थे।
पुलिस ने बताया कि हनन लस्कर खदान मजदूरों के भुगतान का जिम्मा संभालता था। उमरांग्सू थाने में केस संख्या 02/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें धारा 3(5)/105 बीएनएस और 1957 के खनिज और खनन (विकास और विनियमन) अधिनियम की धारा 21(1) शामिल है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक अन्य आरोपित पुनिश नुनिसा को भी गिरफ्तार किया गया था।
फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी है। इस घटना के बाद अवैध रैट-होल खनन और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सख्त कानूनों की मांग तेज हो गई है।