कोकराझार (असम), 13 जनवरी (हि.स.)। डिमा हसाओ जिला के उमरांग्सू में हुए कोयला खदान हादसे में जान गंवाने वालों में कोकराझार जिला के खुशीमोहन राय भी शामिल हैं। सोमवार सुबह खुशीमोहन राय का शव उनके घर लाया गया।
स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार से गरीब परिवार को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है। कोकराझार जिला के फकीराग्राम थाना क्षेत्र के सिथिला माजर गांव निवासी खुशीमोहन राय की उमारांग्सू के कोयला खदान में फंसने के बाद मौत हो गई थी।
आज सुबह खुशीमोहन का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया। बाद में पूरे रीति-रिवाज के साथ अंत्येष्टि क्रिया संपन्न की गयी। परिवार के लोगों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर सरकार से वित्तीय सहायता देने की गुहार लगायी।
बीते 5 जनवरी को उमरांग्सू के 3 किलो स्थित असम-मेघालय सीमावर्ती इलाके में कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के चलते 9 खनिक अंदर फंस गये थे। एनडीआरएफ, सेना, एसडीआरएफ, अग्निशमन, असम रायफल्स एवं जिला प्रशासन के लगातार प्रयास से कुल चार खनिकों के शव को बाहर निकाला गया है जबकि, अभी भी खदान के अंदर पांच खनिक फंसे हुए हैं जिनको बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।