109 Views
कोकराझार, 10 मार्च। बिलासीपाड़ा हिंदी स्कूल में आयोजित एक साधारण सभा में मारवाड़ी युवा मंच बिलासीपाड़ा शाखा के नए अध्यक्ष का चयन किया गया। सत्र 2024-25 के लिए ऋषभ नाहटा बने बिलासीपाड़ा शाखा के नए अध्यक्ष। ऋषभ नाहटा एक ऊर्जावान कार्यकरता है जिन्होंने शाखा में सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शाखा में निरंतर अपने कार्यों से सभी का दिल जीता है। पहली बार अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभालने जा रहे हैं नव चयनित अध्यक्ष ऋषभ नाहटा को मारवाड़ी एसोसिएशन बिलासीपाड़ा, तेरापंथ सभा बिलासीपाड़ा, साधुमार्गी जैन संघ बिलासीपाड़ा , महिला मंडल बिलासीपाड़ा, स्टेट माइनॉरिटी कमीशन के मेंबर सूरज जैन एवं मारवाड़ी युवा मंच बिलासीपाड़ा शाखा की तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं उनके आने वाले कार्यकाल के लिए।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार




















