68 Views
सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक संस्था एकता मंच द्वारा आज सिलचर के निकट अताल बस्ती छेत्र में करीब 100 से अधिक राहगीरों को मास्क देकर कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमे संस्था के महा सचिव रामनाथ नुनिया ने, मास्क देकर सभी लोगो से अपील किया की, कोरोनावायरस के इस सेकंड वेव से बचने के लिए सभी को मास्क लगाना व सामाजिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है। तभी जाकर हमलोग बच सकते है। आज के इस मास्क बितरण कार्यक्रम में उपस्थित थे, रामबाबू ग्वाला, क्रायकरी सदस्य फसल उद्दीन, सजल देवनाथ व अन्य