99 Views
एकल अभियान बराक घाटी भाग शिलचर अंचल के दयापुर C.R.P.F कैम्प में भव्य आयोजन के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया। नार्थइस्ट का दुसरा सबसे बड़ा केन्द्रीय वाहिनी का ये ट्रेनिंग सेन्टर है। काफी जवानो के बीच सुन्दर व्यवस्था के साथ एकल अभियान के आचार्य, कार्यकर्त्ता एंव समिति ने मिलकर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया।