फॉलो करें

एकल के आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में पवित्र मन से ईश्वरीय कार्य करने का आह्वान किया उमेश पोरवाल ने

226 Views
17 अक्टूबर 2023 को उत्तर लखीमपुर के सियाजुली गाँव में  एकल अभियान के लखीमपुर माजुली अंचल के आचार्यों के दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं पूर्वोत्तर असम, बंगाल उड़ीसा प्रभारी उमेश चंद्र पोरवाल ने  कहा देश समाज के लिए बड़ी संख्या में मातृशक्ति माता बहिनें एकल अभियान में आचार्य बनकर काम कर रहीं है। देश- धर्म- संस्कृति और संस्कार संरक्षण विकास बड़े पवित्र मन से करें य़ह ईश्वरीय कार्य है, इसके लिए हम सब निमित मात्र है।  आज पूर्वोत्तर भारत नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र में पंचमुखी शिक्षा द्वारा 7260 एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं। 7 रथ हरि कथा योजना द्वारा संचालित हो रहे जो गाँव गाँव एवं बागानो के जनजाति वनवासियों के बीच में कार्यरत है। वहां राम कृष्ण कथा एवं रामायण,  महाभारत आदि का प्रचार-प्रसार एवं गो ग्राम योजना द्वारा स्वावलंबी और स्वावलंबन का कार्य कराया जाता है।  पूर्वोत्तर नॉर्थ-ईस्ट असम क्षेत्र के एकल अभियान प्रमुख रमेश लिमे ने अन्य एकल गतिविधियों के बारे में जानकारी दी देशभर एक लाख से ज्यादा एकल विद्यालय संचालित हो रहे बच्चों में कम्प्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण के लिए दो चलित बसें असम में चल रही है जिनके माध्यम से बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा योग शिक्षक द्वारा दिलाई जाती। राधा कांत शाह केंद्रीय सह रथ योजना प्रमुख रथ और हरि कथा कथाकार योजना की जानकारी दी विपुल नायक जी सभी का आभार व्यक्त किया अभी लखीमपुर माजुली अंचल समिति के सफल प्रयास से अच्छे से दस दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल