246 Views
शिलचर 18 नवंबर: एकल विद्यालय महिला समिति द्वारा वन यात्रा पिछले १६ नवंबर को आयोजित किया गया। महिला समिति ने माझारग्राम में एकल विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर दीपावली मनाई । वहां स्कूल के बच्चों ने नृत्य, संगीत और चौपाई वगैरा से इस कार्यक्रम को आभूषित किया । इस कार्यक्रम में संघामित्रा क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया । बहुत ही अच्छा लगा उन्हें बच्चों से मिलकर और उनके संस्कारों को देखकर । क्लब की महिलाओं ने एकल महिला समिति को ५००० की धनराशि दी । दीपावली के उपलक्ष्य में महिला समिति ने बच्चों को कपड़े, चॉकलेट और कॉपी पेंसिल दिए । इस तरह सभी के सहयोग से यह वन यात्रा बहुत ही सफल रही। उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में विनीता खंडेलवाल ने प्रदान की।