197 Views
शिलचर 27 जनवरी: एकल विद्यालय महिला समिति द्वारा वन यात्रा २६ जनवरी २०२४ को आयोजित किया गया । एकल महिला समिति ने अग्रवाल जागृति मंच की महिलाओं के साथ मिलकर दुधपातिल के स्कूल में बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया । सभी बच्चों ने गणतंत्र दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया । बच्चों ने स्पून रेस और बैग रेस में भाग लिया एवं विजयी बच्चों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया । अग्रवाल जागृति मंच की महिलाओं ने बच्चों को बिस्कुट दिया और एकल समिति ने ड्राइंग कॉपी पेंसिल रबर पैंट कलर्स एवं बिस्कुट और स्वीट्स दिया । बच्चों ने नृत्य और भजन का बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस तरह सब के सहयोग से आज का कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से संपन्न हुआ ।
उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्रीमती
विनीता खंडेलवाल ने प्रदान किया।