कोकराझार, 28 अप्रेल। एक नंबर कोकराझार लोकसभा समष्टि मे आज चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्व शर्मा पहुचे कोकराझार जिले के फकीराग्राम मे पुरानाबाजार मे हेलीपेट से मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्व शर्मा पहुचे इसके साथ बिटिआर के चीफ प्रमोद बड़ो, मंत्री अशोक सिंगल, रंजीत कुमार दास, युजी ब्राम्हो, बिधायक लोरेंस इस्लारी उपस्थित थे। फकीराग्राम मे बारिस के बिच नाच नाच कर चुनाव प्रचार किये. इस चुनावी सभा मे मुख्यमंत्री नें कहा चुनाव के बाद 50 हज़ार नौकरी देंगे साथ ही फकीराग्राम मे अबध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी का स्टॉपस करवा देंगे। फकीराग्राम मे फ्लाई ओवर बनाया जाएगा. प्रत्येक राशन कार्ड धारि महिलाओं को अरुनदय आँचनी के तहत 1250 रूपये दिए जाएगा। आदि अचनी का प्रलोभन देकर जनतायो को यूपीपीएल को भोट देने को कहा। इसके बाद श्रीरामपुर मे एक अन्य चुनाव सभा को सम्बोधित किये।





















