फॉलो करें

एक मुर्गा खाने के चक्कर में साइबर ठगों ने 95हजार रुपये ठगी किया 

179 Views
अनिल मिश्र/राँची, 21 दिसंबर: सर्दी का सितम पहाड़ से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाके में देखने को मिल रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड बिहार और झारखंड में पड़ रही है। जहां ठंड से राहत के लिए सरकार द्वारा अलाव जलाये जा रहे हैं। वहीं कुछ स्वयंसेवी संगठनों द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे हैं। जबकि कुछ लोग मुर्गा और अंडा खाकर इस ठंड से बचने का तरीका अपना रहे हैं। जहां इस सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े के बिक्री में भारी इजाफा हुआ है,वहीं मुर्गा और अंडा के बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। आनलाईन के जमाने में लोग बाजार नहीं जाकर घर बैठे हीं गर्म कपड़े के साथ अंडा और मुर्गा भी आनलाईन आर्डर कर रहे हैं। इसी आनलाईन मुर्गा मंगाकर खाने के चक्कर में रांची के महावीर होरो को 500 रुपये की जगह 95 हजार रुपये गंवाने पड़ गए। अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पत्ता नहीं मुर्गा मिलता है या पैसा यह जांच का विषय बन गया है।
 दरअसल खूँटी निवासी और रांची में काम के सिलसिले में हरमू थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास रहने वाले महावीर होरो ने 13 दिसम्बर को मुर्गा मंगाने के लिए अपने पड़ोसी अनिल उरांव से मुर्गा वाले का मोबाइल नंबर लेकर आनलाईन बुकिंग कराकर 500 रुपये का भुगतान किया। पार्सल जल्द पहुंचने का मैसेज भी उनके मोबाइल पर आया। लेकिन कुछ देर बाद ही 1960 रुपये ट्रांसफर करने के लिए फोन आया। फोन करने वाले ने यह भुगतान करने पर पार्सल पहुंचने पर एक्स्ट्रा राशि वापस करने की बात कही। फिर से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि गलती से राशि दूसरे खाते में चली गई है। पुनः 1907 रुपये भुगतान करा लिया। इस प्रकार झांसे में लेकर महावीर से 95 हजार रुपये साइबर ठगों ने ठगी कर लिया मगर महावीर को मुर्गा नहीं मिला। इस ठगी के शिकार महावीर ने थक हार कर रांची के अरगड़ा थाना में साइबर क्राइम का मामला दर्ज करवाये हैं। अब देखना होगा की उनको मुर्गा मिलता है या पैसा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल