फॉलो करें

एक लाख सनातनी करेंगे बंगलादेश को कूच, संयुक्त राष्ट्र संघ को भेजेंगे ज्ञापन

304 Views
प्रे.स शिलचर 29 नवंबर – नवनिर्मित सनातनी एक्य मंच द्वारा आशीर्वाद भवन सभागार में सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के समक्ष अध्यक्ष अधिवक्ता शांतनु नाइक ने बंगलादेश की बदतर स्थिति पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बंगलादेश में हिंदुओं की शत प्रतिशत सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ प्रधानमंत्री असम के राज्यपाल एवं बंगलादेश के हाई कमिशनर को ज्ञापन भेजा जायेगा।
    रविवार एक दिसंबर को श्री भूमि से बंगलादेश बोर्डर तक एक लाख सनातनी बंगलादेश चलो के नारे के साथ सुतारकांडी जाकर एक बहुत बङे मैदान में सभा आयोजित करके हमारे पिङित हिंदू बहन भाईयों को सांत्वना देंगे कि आपके साथ संपूर्ण बराकवैली है।
    शिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने कहा कि हालांकि मैं असम सरकार का विधायक होने के कारण संवैधानिक रुप से कुछ भी नहीं कह सकता लेकिन व्यक्तिगत रूप से एक नागरिक होने के कारण अत्यंत व्यथित हूँ। आजादी के बाद एवं 1971 युद्ध की तस्वीर सामने रखी।
   विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी धार्मिक संगठनों एवं दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ मठ मंदिरों के पूजारिंयों एवं मठाधीशों ने हिस्सा लिया। जय श्री राम के नारों से सभागार गूंज उठा।
   भाजपा के वासुदेव शर्मा, सपन शुक्लवैद्य अभिजित नाथ गुणाशरण महाराज विज्ञानंद महाराज सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल