पटना, 2मई (अनिल मिश्र)। घर के आंगन से एक हीं परिवार के एक साथ पांच लोगों की अर्थी उठी तब परिवार सहित गांव के साथ -साथ वहां पर रहे लोगों के आँखें नम हो गई । एक हीं परिवार के एक साथ पांच चिताएं श्मशानघाट में सजी तो लोगों के दहाड़कर रोनें से पूरे इलाके में मातम और गम से दहल गया। इस ह्रदय विदारक दृश्य देखकर लोगों के आंसु थमने का नाम नहीं ले रहा। लोगों ने एक स्वर से कहा कि इस तरह की घटना भगवान दुश्मन को भी न दे। गत रविवार को पंजाब प्रांत के लुधियाना के ग्यासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक दूध की दुकान के पास जहरीला गैस का रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 5लोग एक हीं परिवार के सदस्य थे।जो गया जिले के कोंच प्रखंड के मंझियाबा पंचायत के धनुविगहा के मूल निवासी थे। कविलाश यादव पिछले 20वर्षो से लुधियाना के ग्यासपुर में रहकर निजी चिकित्सक के रुप में काम करते थे। वहीं पर इनका मकान व चिकित्सा केंद्र है। रविवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में डाक्टर कविलाश यादव (40),उनकी पत्नी वर्षा यादव (38),पुत्री कल्पना (18)और दोनों पुत्र अभय (13),आर्यन (12)की मौत जहरीली गैस के रिसाव होने के कारण दम घुटने से हुआ था। सोमवार की रात लुधियाना से एम्बुलेंस से सभी पांचों का शव गांव में पहुंचा तो लोगों के चित्कार से पूरा इलाका दहल गया। इसी चित्कार और गमगीन माहौल में एक साथ पांचो के अर्थी निकले तथा एक साथ सामुहिक अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार, टिकारी विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, टिकारी एसडीओ करिशमा कुमारी सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों को दो-दो लाख रुपए का चेक भी परिवार वालों को प्रदान किया गया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- May 4, 2023
- 11:53 am
- No Comments
एक ही परिवार के 5 लोगों की एक साथ अर्थी उठी, ग्राम वासियों की आंखें नम
Share this post: