प्रेरणा भारती, हाइलाकांदी, 25 फरवरी: निवेश और आधारभूत संरचना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित “एडवांटेज 2.0” शिखर सम्मेलन के तहत हाइलाकांदी जिले में 92 उद्यमियों ने 32 करोड़ रुपये के निवेश के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यह महत्वपूर्ण समझौता मंगलवार को हाइलाकांदी शहर के रविंद्र भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान प्रशासन की पहल पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला आयुक्त निशर्ग हिवारे ने अपने संबोधन में कहा कि हाइलाकांदी जिले में उद्योग, निर्माण, कृषि और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कृषि, बागवानी और मत्स्य पालन के लिए भूमि उपलब्ध है, और यदि आधुनिक तकनीकों का समुचित उपयोग किया जाए, तो इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास संभव है।
उद्योगों को मिलेगा प्रशासन का पूरा सहयोग
जिला आयुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन उद्यमियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने उद्यमियों से राज्य सरकार के उद्योग विभाग की EODB (Ease of Doing Business) पोर्टल पर जाकर कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अपील की। इसके बाद, उनके आवेदन की प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से तेजी से पूरी की जाएगी और सभी आवश्यक मंजूरियां समयबद्ध तरीके से प्राप्त होंगी।
उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल
कार्यक्रम में जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट जनरल मैनेजर फरीदा यास्मीन ने बताया कि उद्यमियों को विभिन्न अनुमतियां प्राप्त करने के लिए EODB पोर्टल का उपयोग करना होगा। इस अवसर पर, गुवाहाटी में आयोजित एडवांटेज 2.0 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया।
समारोह का सफल संचालन प्रख्यात वाचिक कलाकार शंकर चौधरी ने किया।
(प्रेरणा भारती के लिए विशेष रिपोर्ट)