349 Views
चित्र गैलरी के माध्यम से पूरे देश के प्रमुख तीर्थ स्थानों का भ्रमण कराया
विशेष प्रतिनिधि शिलचर, 2 नवंबर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शिलचर के इतिहास में 1 नवंबर 2024 का विशेष स्थान रहेगा। एनआईटी शिलचर के विद्यार्थियों ने दीपोत्सव 2024 का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन किया। 51000 दिया जलाकर धनुर्धारी भगवान श्रीराम, शिवलिंग, चरण पादुका और तीर धनुष का दिव्य दर्शन कराया। एक चित्र गैलरी के माध्यम से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखंड, कश्मीर व असम सहित पूरे देश के प्रमुख प्राचीन मंदिरों और आध्यात्मिक प्रतीकों की प्रदर्शनी का भ्रमण कराया।
कार्यक्रम का आयोजन फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक दिलीप कुमार वैद्य, डीन विद्यार्थी कल्याण, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार आदि ने 51000 दीप जलाने का दिया जलाकर शुभारंभ किया। फिर चित्र गैलरी का भ्रमण किया। निदेशक दिलीप कुमार वैद्य सहित सभी ने विद्यार्थियों के इस ऐतिहासिक प्रयास के लिए भुरि-२ प्रशंसा की।
शिलचर के सांसद और पूर्व मंत्री परिमल शुक्लवैद ने कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कार्यक्रम परिसर में उपस्थित हजारों विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में विद्यार्थियों के द्वारा दीपावली पर इस प्रकार का कार्यक्रम करते हुए पहली बार देखा है। उन्होंने विद्यार्थियों की भावना का सम्मान करते हुए उनका बार-बार अभिनंदन किया और कहा कि अपने यहां पूरे भारत का दर्शन करा दिया। निदेशक दिलीप कुमार वैद्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और शिलचर में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए आयोजको के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संस्थान के अनेकों अध्यापक और अशिक्षक कर्मचारी भी उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए।
एनआईटी के विद्यार्थियों की एक टीम इस कार्यक्रम के लिए पिछले एक महीने से तैयारी में लगी हुई थी। उन्होंने योजना किया और उसे मूर्त रूप देने के लिए अनेक परेशानी और समस्याओं का सामना भी किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम ने अथक परिश्रम किया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी की संस्थान शिलचर के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर दीप जलाए और कार्यक्रम को सफल बनाया। केवल शिलचर या असम नहीं, पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण संस्थान के विद्यार्थियों ने स्थापित किया।