57 Views
यशवन्त पाण्डेय शिलकुड़ी। एनआईटी शिलचर में अन्तरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। एनआईटी शिलचर के गेस्ट आडिटोरियम में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। तीन दिवसीय नशा निरोधक दिवस की शुभारंभ 24 जून को हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी शिलचर के निदेशक दिलीप कुमार बैद, सम्मानित अतिथि के रूप में टीम वन फाउंडेशन तथा रोजकांदी चाय बागान के महाप्रबंधक ईश्वर भाई उभाडिया, प्रोफेसर एस एस धर (डीन एस/डब्ल्यू) डा. बिप्लव दास (एसोसिएट डीन एस डब्ल्यू) आदि उपस्थित थे।
बुधवार को इस तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस का समापन समारोह था, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी शिलचर के निदेशक दिलीप कुमार बैद, सम्मानित अतिथि के रूप में रोजकांदी चाय बागान के महाप्रबंधक तथा टीम वन फाउंडेशन के अध्यक्ष ईश्वर भाई उभाडिया, प्रोफेसर असीम राय ( रजिस्ट्रार) एस एस धर, डीन (एस/डब्ल्यू)
डा. बिप्लव दास एसोसिएट डीन, (एस डब्ल्यू) एनसीसी शिलचर के रामा के राव आदि उपस्थित थे।
अपने संबोधन रोजकांदी चाय बागान के महाप्रबंधक तथा टीम वन फाउंडेशन के सभापति ईश्वर भाई उभाडिया ने कहा कि नशा रोकथाम के लिए मां-बाप अपने बच्चो को समझाये कि नशा करने से भारी नुकसान होता है, नशा एक गहरी खाई है, इसमें गिरने के बाद निकलना मुश्किल है, युवा हमारे देश का धन है, उसे हर हालत में बचाकर रखना हमारा दायित्व है।
अपने संबोधन में एनआईटी शिलचर के निदेशक प्रोफेसर दिलीप कुमार बैद ने हम इस दिवस का पालन कर नशा निरोधक दिवस का पैगाम जन जन पहुंचाने का प्रयास हैं। नशे से दूर रखने के लिए जागरूक किया जा रहे हैं। इस अवसर पर एनआईटी शिलचर के रजिस्ट्रार असीम राय ने अपना विचार प्रकट किए।इस अवसर पर एनआईटी शिलचर के एसोसिएट डीन डा. बिप्लव दास धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में कई लोगो को सम्मानित किया गया।