237 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलचर 29 जनवरी। एनआईटी शिलचर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, शिलचर की 62 वीं बैठक हुई। सोमवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार वैद्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में बराकवैली के तीनो जिले से केन्द्र सरकार के अन्तर्गत आनेवाले सभी कार्यालयों से अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार वैद्य ने उपस्थित हिन्दी अधिकारियों तथा नराकास के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दी के लिए जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाय, इस अवसर पर प्रेरणा भारती के प्रकाशक तथा नराकास के सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के जो प्रतिकुलताए हैं वही चुनौती है और उसी में जो हमारा राजभाषा अधिनियम है उसका पालन करना है। बैठक में विभिन्न केन्द्रीय कार्यालयों से आये अधिकारियों ने अपना छमाही रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिनका पूरा नही हुआ था, उन्हें जल्दी पुरा करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम का संचालन सदस्य सचिव डॉक्टर सौरभ वर्मा ने किया। उन्होंने अपने प्रस्तावित वक्तव्य में वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए लापरवाही बरतने वाले कार्यायलयों को चेतावनी भी दी।
मुलत: राजभाषा अधिनियम, 1963 की धारा 3 ( 3 ) का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु राजभाषा अधिनियम, 1963 की धारा 3 (3) के अन्तर्गत आने वाले सभी कागजात द्विभाषिक (हिंदी-अंग्रेजी) रूप में एक साथ जारी किए जाएं और जारी करते समय ध्यान रखा जाए कि हिंदी रूपांतर अंग्रेजी के ऊपर रहे ऐसा निर्देशित किया है। जिसका पालन केन्द्र सरकार के कार्यालयों को पालन करना पड़ता है, इसी सन्दर्भ में यह बैठक हुई।
जिसमें केन्द्रीय जल आयोग शिलचर के कनिष्ट अभियन्ता नरेन्द्र कुमार गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय करीमगंज के शिशुपाल, महेन्द्र सिंह (आचार्य), जवाहर नवोदय विद्यालय करीमगंज के अमित कुमार, केन्द्रीय विद्यालय अ वि.वि के आचार्य रबीन्द्र प्रताप सिंह ओएनजीसी के उप-प्रबंधक मनीष चंचल, बिपुल गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय, मासिमपुर के अवनीश कुमार, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, शिलचर के चिरंजीवी कुमार, केन्द्रीय विद्यालय, वायुसेना कुंभीरग्राम के अरुण कुमार, महानिरीक्षक, असम रायफल्स के महानिरीक्षक विक्रम सिंह राजपूत, भारतीय जीवन बीमा निगम के शुभंकर सरकार व विकास कुर्मी, पंजाब नेशनल बैंक से गुलशन कुमार, एनआईटी शिलचर से सन्तोष वर्मा, सी-डैक से पंडित गिरधारी शर्मा, भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी प्रदीप सिंह, केन्द्रीय विद्यालय, ओएनजीसी श्रीकोना से सन्दीप कुमार शर्मा, नवोदय विद्यालय पैलापुल से ऋषभ तिवारी समेत विभिन्न विभागों से अधिकारी उपस्थित थे