फॉलो करें

एन आई टी के निकट बोराखाई चाय बागान में गांव वालों ने सफाई अभियान चला कर, तालाब का साफ सफाई किया

78 Views

शिलचर एन आई टी के निकट भोरखाई चाय बागान में आज   करीब 100 के तादाद में ग्रामवासियों ने बोराखाई स्थित एकमात्र तालाब में सफाई अभियान चला कर तालाब का साफ-सफाई किया। ग्रामवासियों ने बागान प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस चाय बागान में एक ही तालाब है, जिसमे चाय श्रमिक  30-40 साल से छठ पूजा, जूतियां, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जैसे अनेक धार्मिक कार्य करते आ रहे है, लेकिन बागान प्रबंधन  इस तालाब में मछली पालने के लिए  प्रत्येक  बर्ष टेंडर कर देते है। जिसके चलते तालाब का पानी दूषित हो जाता है। बार बार आग्रह करने पर भी नहीं सुनते है। अतः आज कांग्रेस के मंडल सभापति बिरजू ग्वाला, बर्तमान गांव पंचायत सभापति सूर्या गौर, बोराखाईं स्पोटिंग क्लब अध्यक्ष राजेश ग्वाला, पूर्व आंचलिक पंचायत छोटेलाल  दुसाध, संतराम बनिया सहित  अनेक चाय श्रमिको ने बागान प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से इस तालाब में मछली मारना बंद नहीं करते है तो हमलोग जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल