फॉलो करें

एमपी : इंदौर में बारिश का 61 साल पुराना रिकार्ड टूटा, 24 घंटे में 10 इंच हुई बारिश

432 Views

इंदौर. इंदौर में शुक्रवार से ही तेज बारिश का दौर जारी है. रीगल क्षेत्र में शुक्रवार शाम 4 बजे से शनिवार दोपहर 12 बजे 247.25 मिलीमीटर यानी करीब करीब 10 इंच बारिश हो चुकी है. बारिश का सिल?सिला जारी है. इसके साथ ही इंदौर ने औसत बारिश का आंकड़ा भी पार कर दिया है. शहर की औसत बारिश का आंकड़ा 36.5 इंच है.

भारी बारिश से यशवंत सागर भी लबालब हो गया है. शनिवार सुबह यशवंत सागर के सभी 6 गेट खोल दिए थे. वहीं अभी 5 गेट खुले हुए हैं. यशवंत सागर में पिछले दिनों हुई बारिश में एक गेट खोला था. शुक्रवार को हुई बारिश रात में ही दूसरा गेट भी खोला गया. वहीं सुबह तक तालाब से पानी ओवरफ्लो होने पर सभी 6 गेट खोल दिए गए थे. जिसमें से अभी एक गेट बंद किया है 5 गेट अभी भी खुले हैं.

61 सालों का रिकार्ड टूटा

इंदौर में बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने पिछले 61 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. इस दौरान शहर में 6 से 7 इंच बारिश हुई है. वहीं इससे पहले साल 1962 में 6.65 इंच बारिश दर्ज की गई थी. इसके साथ ही इंदौर ने औसत बारिश का कोटा भी पूरा कर लिया है.

अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

भारी बारिश को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम के आला अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के संपर्क में रहे. इसके साथ ही नगर निगम ने विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं.

स्कूलों में छुट्टी घोषित

शुक्रवार को शहर में हुई तेज बारिश के बाद मौसम विभाग द्वारा इंदौर में शनिवार को आरेंज अलर्ट जारी कर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इस वजह से इंदौर कलेक्टर ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. इसके अलावा नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होमगार्ड की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल